इस्लामाबाद हवाईअड्डे पर बम निरोधक, डिटेक्शन स्क्वॉड की सुविधा नहीं

Last Updated 21 Aug 2020 12:20:00 AM IST

इस्लामाबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा संवेदनशील हवाई अड्डों में से एक है, लेकिन यहां बम का पता लगाने वाली टीम और बम निरोधक दस्ते की व्यवस्था नहीं है।


इस्लामाबाद हवाईअड्डे पर बम निरोधक, डिटेक्शन स्क्वॉड की सुविधा नहीं

इसकी जानकारी मीडिया रिपोर्ट से गुरुवार को मिली। डॉन न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सूत्रों के मुताबिक, खुफिया विभाग ने इस मुद्दे को पिछले महीने क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी सोहेल हबीब ताजिक के सामने उठाया था।

उन्होंने कहा, "तीन शहरों रावलपिंडी, इस्लामाबाद और अटॉक से लंबी दूरी होने के कारण आपातकालीन स्थिति के मामले में बचाव दल और बम निरोधक दस्ते को समय से हवाई अड्डे पर पहुंचना मुश्किल है।"



"इसके अलावा, हवाई अड्डे पर खोजी कुत्ता भी होना चाहिए आपातकालीन स्थिति के मामले में बम निरोधक टीम को रावलपिंडी से हवाई अड्डा पहुचने में 1 घंटे से भी अधिक समय लगता है।"

इस मामले में ताजिक ने रावलपिंडी सिटी पुलिस अधिकारी और अटॉक जिला पुलिस अधिकारी को इस संबंध में रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है।

आईएएनएस
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment