बांग्लादेश: बुरीगंगा नदी में नौका डूबने से 23 की मौत

Last Updated 29 Jun 2020 02:01:28 PM IST

बांग्लादेश के बुरीगंगा नदी में सोमवार को एक नौका डूबने की घटना में 23 लोगों की मौत हो गई। नौका एक अन्य जहाज से टकरा गई थी, जिसके बाद यह हादसा हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


(प्रतीकात्मक तस्वीर)

बीडीन्यूज 24 ने फायर सर्विस कंट्रोल रूम अधिकारी रोजिना इस्लाम के हवाले से बताया कि यह हादसा ढाका के श्यामबाजार के पास सुबह 9.30 बजे के आसपास हुआ।

रोजिना के मुताबिक, मृतकों में तीन बच्चे और छह महिलाएं शामिल हैं।

फायर सर्विस के गोताखोरों ने घटनास्थल पर पहुंचकर बांग्लादेश इनलैंड वाटर ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (बीआईडब्ल्यूटीए) और तटरक्षक बल की मदद से बचाव अभियान शुरू किया।

बीआईडब्ल्यूटीए के ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर एमडी सेलिम ने कहा कि बोट (नौका) मॉर्निग बर्ड मुंशीगंज से सदरघाट की ओर जा रही थी, जब वह चांदपुर से आ रहे मोयूरी-2 जहाज से टकरा गया।

इसमें 50 से अधिक लोग सवार थे और उनमें से कुछ तैरकर किनारे पर आ गए।

आईएएनएस
ढाका


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment