भारत के साथ तनाव बढाने के पक्ष में नहीं है पाकिस्तान : पाक विदेश मंत्रालय

Last Updated 26 Jun 2020 05:34:56 AM IST

पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह भारत के साथ तनाव बढाने के पक्ष में नहीं है। दरअसल, कुछ ही दिन पहले भारत ने उससे कहा था कि वह नयी दिल्ली स्थित अपने उच्चायोग में कर्मचारियों की संख्या में 50 प्रतिशत कटौती करे।


पाकिस्तान विदेश विभाग की प्रवक्ता आयशा फारूकी (file photo)

पाकिस्तान विदेश विभाग की प्रवक्ता आयशा फारूकी ने मीडिया को बताया कि पाकिस्तानी दूतावास में कर्मचारियों की संख्या घटा कर आधा करने का निर्णय कश्मीर मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिये किया गया प्रयास है।
उन्होंने कहा, ‘भारत के साथ तनाव बढाने की पाकिस्तान की कोई इच्छा नहीं है। हमने हमेशा संयम के साथ प्रतिक्रिया की है। हालांकि, इस्लामाबाद में भारतीय अधिकारियों द्वारा राजयनिक नियमों का उल्लंघन किया जाना और भारत का लगातार आक्रामक रवैया, क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरा है।’’
दूसरी ओर पाकिस्तान लगातार विश्व समुदाय को समझाने का प्रयास कर रहा है कि भाजपा सरकार की गैर जिम्मेदाराना नीतियां क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के खतरे को बढा रही है।
कोरोना वायरस के संक्रमण एवं टिड्डी दल के खते पर भारत के सहयोग की संभावना के बारे में पूछे जाने पर प्रवक्ता ने कहा कि वैश्विक महामारी एक ऐसी चुनौती है जो सभी देशों के लिये एक समान है और इसके लिये सभी देशों को अंतरराष्ट्रीय सहयोग की जरूरत है।

फारूकी ने दावा किया कि भारत ने पिछले छह महीने में 1440 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है, जिसमें 13 लोगों की मौत हुयी है और 104 निदरेष लोग घायल हुये हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि हम नागरिकों को निशाना बनाये जाने की घटना की निंदा करते हैं।
उल्लेखनीय है कि भारत के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के उप उच्चायुक्त को तलब किया था और इस निर्णय से अवगत कराया था। पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारियों के जासूसी गतिविधियों में शामिल रहने तथा आतंकवादी संगठनों के साथ कथित संपर्क रखने के कारण यह कदम उठाया गया।
मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा था कि पाकिस्तानी उच्चायोग के दो अधिकारियों को इन गतिविधियों में रंगे हाथ पकड़ा गया और उसके बाद 31 मई को दोनों को देश छोड़ने के लिये कह दिया गया।

भाषा
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment