चीन के साथ कोई सीमा विवाद नहीं- नेपाल

Last Updated 26 Jun 2020 05:21:34 AM IST

नेपाल ने गुरूवार को उसके गांवों पर चीन के कब्जे लेकर मीडिया रिपोर्टों के दावे को खारिज करते हुए कहा है कि उसका चीन के साथ कोई सीमा विवाद नहीं है।


चीन के साथ कोई सीमा विवाद नहीं- नेपाल

नेपाल के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘मीडिया रिपोर्ट में गायब बाउंड्री मार्कर नंबर 37 और 38 को कभी बनाया ही नहीं गया है क्योंकि दोनों देशों के बीच इसको लेकर सहमति नहीं है।’’
बुधवार को विपक्षी नेपाली कांग्रेस पार्टी के सांसदों ने संसद में सरकार से गैरकानूनी रूप से कब्जे में लिये नेपाली क्षेत्र को पुन: प्राप्त करने के लिए एक प्रस्ताव पारित करने आग्रह किया।  मीडिया रिपोटरें के आधार पर सांसदों ने कहा कि 879 मील लंबी सीमा पर कई सीमा च्रिन गायब है।

मंत्रालय ने अपने बयान में मीडिया आउटलेट्स को खबर प्रकाशित करने से पहले जानकारी को सत्यापित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि झूठी रिपोर्ट से नेपाल और चीन के बीच संबंध बिगड़ सकते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मंत्रालय मीडिया से अनुरोध करता है कि वह ऐसे संवेदनशील मामलों पर टिप्पणी करने से पहले संबंधित अधिकारियों से जानकारी सत्यापित करें। जिसके प्रकाशन से दो अनुकूल पड़ोसियों के बीच संबंधों को प्रतिकूल रूप से प्रभावित कर सकते हैं।’’

वार्ता
काठमांडु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment