जापान के फुकुशिमा प्रांत में आया 5.3 तीव्रता का भूकंप

Last Updated 19 May 2020 12:01:22 PM IST

जापान के फुकुशिमा प्रान्त में मंगलवार को भूकंप का झटका महसूस हुआ। उसकी तीव्रता 5.3 रिक्टर स्केल तक नापी गई। मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) का हवाला देते हुए कहा, "भूकंप का केंद्र समुद्र तट से दूर था। जिसका उपरिकेंद्र 50 किमी नीचे गहराई में था।"

अभी तक मौसम एजेंसी ने अपतटीय क्षेत्र में भूकंप के बाद कोई सुनामी की चेतावनी या सलाह जारी नहीं की है।

भूकंप में अभी तक कोई भी छोटी या बड़ी घटना की सूचना नहीं मिली है।

जापान के परमाणु प्रहरी ने अभी तक फुकुशिमा दाइची परमाणु ऊर्जा संयंत्र या पड़ोसी मियाके प्रान्त में ओनागावा परमाणु ऊर्जा संयत्र में अनियमितता या असामान्यता के बारे में कोई चेतावनी जारी नहीं की है।

आईएएनएस
टोक्यो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment