आरोप लगाने के बजाये महामारी पर ध्यान दे अमेरिका : चीन

Last Updated 07 May 2020 01:55:09 AM IST

चीन के द्वारा कोरोना वायरस ‘कोविड-19’को नियंत्रण में करने के संबंधित सवालों को दरकिनार करते हुए अमेरिका में चीन राजदूत सुई तीआंकी ने अमेरिकी सरकार को आरोप-प्रत्यारोप लगाने का खेल बंद कर महामारी से निपटने की सलाह दी है।


आरोप लगाने के बजाये महामारी पर ध्यान दे अमेरिका : चीन

शिन्हुआ के अनुसार श्री तीआंकी ने मंगलवार को कहा कि चीन पर आरोप लगाना सही नहीं होगा क्योंकि इससे महामारी के खिलाफ लड़ाई कमजोर होगी और वैश्विक अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने में देरी होगी।

उन्होंने कहा कि हमेशा चीन को कोसने की प्रवृति राजनितिक लाभ के लिए की जाने वाली गंदी राजनीति है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इस महामारी से चीन सबसे पहले पीड़ित होने वाला देश था इसलिए चीन को इसके लिए जिम्मेदार ठहराने का सवाल ही नहीं होता।

राजदूत ने कहा कि यदि चीन को कोरोना से हुए नुकसान की भरपाई करनी होगी तो अमेरिका को भी 2008 में हुए वित्तीय संकट के लिए भरपाई करनी चाहिए।

वार्ता
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment