कोरोना एंटीबॉयटिक बना लेने का इस्राइल का दावा

Last Updated 06 May 2020 01:24:23 AM IST

इस्राइल के रक्षामंत्री नफताली बेनेट ने दावा किया है कि इस्राइल इंस्टीट्यूट फॉर बॉयलॉजिकल रिसर्च (आईआईबीआर) ने कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ रोग-प्रतिरोधक (एंटीबॉयटिक) विकसित कर एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।


कोरोना एंटीबॉयटिक बना लेने का इस्राइल का दावा

रक्षामंत्री ने आईआईबीआर के दौरे के बाद सोमवार को यह बयान जारी किया। उन्होंने इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए इसे महत्वूपर्ण उपलब्धि बताया।

उन्होंने कहा, रक्षा अनुसंधान शोधकर्ताओं ने विकास के चरण को पूरा कर लिया है और दवा के पेटेंट की कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि इस एंटीबॉयटिक को फार्मा कंपनियों के पास भेजा जा रहा है, ताकि दवा का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू किया जा सके।

टाइम्स ऑफ इस्राइल ने बेनेट के आधिकारिक बयान के हवाले से कहा, यह एंटीबॉयटिक एक मोनोक्लोनल तरीके से वायरस पर हमला करती है और पीड़ित लोगों के शरीर के भीतर इसे बेअसर कर सकती है।

वार्ता
तेल अवीव


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment