कोरोना: रूस में 100 से अधिक पत्रकार संक्रमित, तीन की मौत

Last Updated 06 May 2020 01:01:51 AM IST

रूस में 100 से अधिक पत्रकार कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से संक्रमित पाये गये हैं जबकि तीन की मौत हो चुकी है।


कोरोना: रूस में 100 से अधिक पत्रकार संक्रमित, तीन की मौत

रूसी संघ के पत्रकार व्लादिमीर सोलोव ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा,‘‘ जब से कोरोना महामारी की शुरुआत हुई है तब से दुनिया भर के 23 देशों में 55 पत्रकारों की मौत हो गयी है। हमारा मानना है कि रूस में तीन पत्रकारों की मौत हो गयी है। पर्म शहर में एक महिला, ‘ा्वे्द’ टीवी चैनल का एक कर्मचारी और प्रसिद्ध पत्रकार अलेक्जेंडर रेडोव कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं।’’
श्री सोलोव के अनुसार महामारी शुरू होने से अबतक रूस पत्रकार संघ के कुल 100 सदस्य संक्रमित हो चुके हैं जिसमें 45 केंद्रीय मीडिया के कर्मचारी हैं।

उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में पत्रकारों में कोरोना के लक्षण नहीं पाये गये हैं। संभवत: ढेरों पत्रकार अपने पेशेवर कायरें को पूरा करने के दौरान संक्रमित हुए हैं। डॉक्टरों की तरह पत्रकार भी कोरोना से सामने से मोर्चा ले रहे हैं।
मंगलवार को रूस में कोरोना के 10,102 नये मामले सामने आये जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 155,370 हो चुकी है। कोरोना से 95 नयी मौतें सामने आने के बाद कुल 1451 लोगों की मौत हो गयी है।

स्पूतनिक
मास्को


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment