पाकिस्तान वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट की मौत
Last Updated 13 Apr 2020 04:26:35 PM IST
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सोमवार को नियमित अभ्यास के दौरान सेना के एक प्रशिक्षु विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसके दो पायलटों की मौत हो गयी।
![]() |
सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीसी) ने बताया कि लाहौर से करीब 150 किलोमीटर दूर गुजरात सिटी में मुशशाक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
उसने एक बयान में बताया कि विमान के दोनों पायलटों- मेजर उमर और लेफ्टिनेंट फैजान की इस हादसे में मौत हो गयी। उमर इंस्ट्रक्टर पायलट थे और फैजान प्रशिक्षु।
सेना के अनुसार हादसे की सटीक वजह का फिलहाल पता नहीं चला है। वैसे नीचे जमीन पर कोई हताहत नहीं हुआ।
साब सफारी विमान से विकसित मुशशाक एक प्रशिक्षु विमान है जिसका उपयोग पाकिस्तानी सेना एवं वायुसेना करती है।
पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान में कई विमान एवं हेलीकॉप्टर हादसे हुए हैं।
| Tweet![]() |