जापान में कोरोना को लेकर इमरजेंसी घोषित

Last Updated 08 Apr 2020 03:22:09 AM IST

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कोरोना महामारी पर लगाम लगाने के लिए टोक्यो, ओसाका और पांच अन्य परफेक्चरों में मंगलवार को आपातकाल घोषित कर दिया।


जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे (file photo)

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, यह घोषणा बुधवार को प्रभावी होगी।

आपातकाल के दायरे में राजधानी टोक्यो और अन्य प्रमुख परफेक्चर होंगे, जिसमें कनागावा, सैतामा, चिबा, ओसाका, ह्योगो और फुकुओका शामिल होंगे। इस घोषणा से परफेक्चर के गवर्नरों को वायरस का प्रसार रोकने के लिए कदम उठाने का अधिक अधिकार मिल जाएगा।

आपातकाल की यह घोषणा ऐसे समय में की गई है, जब जापान में कोररोना वायरस मामलों की संख्या 3,906 हो गई है, और अबतक 92 मौतें हो चुकी हैं।

सऊदी अरब में कर्फ्यू : सऊदी अरब ने कोरोना महामारी के खिलाफ एहतियाती उपायों के तहत राजधानी रियाद सहित शहरों में 24 घंटे कर्फ्यू लगा दिया है।

सऊदी प्रेस एजेंसी के अनुसार, आंतरिक मंत्रालय के एक अधिकारी ने सोमवार को जारी बयान में कहा, कर्फ्यू रियाद, तबुक, दम्मम, धहरान, होफूफ व जेद्दाह, तायफ, कातिफ और खोबर शहरों में लागू रहेगा।

आईएएनएस
टोक्यो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment