चीन में तीन दिन बाद एक मामला दर्ज

Last Updated 23 Mar 2020 06:36:46 AM IST

चीन में लगातार तीन दिन तक कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी स्थानीय मामला सामने नहीं आने के बाद शनिवार को एक घरेलू मामला दर्ज किया गया और इसके अलावा बाहर से आए संक्रमित लोगों के 45 नए मामले सामने आए।


चीन में तीन दिन बाद एक मामला दर्ज

चीन ने कोविड-19 को देश में फिर से बढ़ने से रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया, चीन में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 46 नए मामले सामने आए। इनमें एक मामला ग्वांगझू में बाहर से आए संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से घरेलू संक्रमण का है। चीन में इस वायरस से शनिवार को हुबेई प्रांत में पांच लोगों समेत कुल छह और लोगों की मौत हो गई और इसके साथ ही देश में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढकर 3,261 हो गई।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया, कोरोना वायरस के केंद्र वुहान में लगातार चौथे दिन संक्रमण का कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया। देश में शनिवार रात तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 81,054 हो गए जिनमें इस बीमारी से मारे गए 3,261 लोग भी शामिल हैं।

इनमें से 5,549 मरीजों का उपचार किया जा रहा है और 72,244 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। आयोग ने बताया, देश में शनिवार को 504 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जबकि गंभीर मामलों की संख्या 1,845 से कम हो कर 118 रह गई। उसने बताया कि बाहर से आए संक्रमित लोगों की संख्या 314 हो गई है।

इस बीच, एनएचसी प्रवक्ता मी फेंग ने यहां मीडियाकर्मियों से कहा कि विदेशों से आए कोविड-19 संक्रमण के मामलों में तेजी के बीच चीन इन्हें रोकने के लिए कड़े कदम उठाएगा। पेइचिंग और कई अन्य शहरों ने पहले ही पृथक रखने के लिए कड़े नियम बनाएं हैं जिनके तहत लोगों को तय होटलों में रखा जाएगा और इनके लिए भुगतान भी लोगों को ही करना होगा।

भाषा
पेइचिंग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment