पूर्व अफ्रीकी देशों तंजानिया, सोमालिया में भी पहुंचा कोरोना

Last Updated 17 Mar 2020 12:28:47 PM IST

पूर्व अफ्रीकी देशों -तंजानिया और सोमालिया ने अपने-अपने यहां कोरोना वायरस संक्रमण के पहले मामलों की पुष्टि की है। संक्रमण फैलने के भय से इन दोनों देशों के पड़ोसी देशों ने अपनी सीमाएं सील करने के साथ ही स्कूल भी बंद कर दिए हैं।


वैश्विक महामारी के अफ्रीका में पहुंचने के बाद चीन के अरबपति जैक मा ने घोषणा की कि वह महाद्वीप के प्रत्येक 54 देश को 20,000 जांच किट, 1,00,000 मास्क और 1,000 रक्षात्मक सूट दान देंगे।

उन्होंने ट्विटर पर एक बयान में कहा, ‘‘हम एहतियात बरत रहे हैं और समय से पहले खुद को तैयार रख रहे हैं ताकि अफ्रीकी लोग वायरस से पूर्व में प्रभावित देशों के अनुभवों से सबक ले सकें।’’

एक हफ्ते से कुछ ही अधिक समय में, 21 नये अफ्रीकी देशों ने संक्रमण के मामलों की जानकारी दी जिससे कुल प्रभावित देशों की संख्या 30 पर पहुंच गई है।

पश्चिम अफ्रीका में लाइबेरिया और बेनिन ने सोमवार को अपने-अपने यहां पहले मामलों की पुष्टि की।

एएफपी
दार उस सलाम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment