पाकिस्तान में कोरोना पीड़ितों की संख्या 193

Last Updated 17 Mar 2020 02:49:43 PM IST

पाकिस्तान में कोरोना वायरस (कोविड-19) से पीड़ितों की संख्या मंगलवार को 193 पर पहुंच गई। देश का सिंध प्रांत कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित है और वहां कोरोना से संक्रमितों की संख्या 155 है।


पाकिस्तान में कोरोना पीड़ित

पाकिस्तान में सिंध सरकार के प्रवक्ता बैरिस्टर मुर्तजा वाहब ने बताया कि सुक्कुर में अब तक 119 जायरीन कोरोना पॉजीटिव और 115 निगेटिव पाए गए हैं। इसके अलावा प्रांत में 36 और कोरोना से संक्रमित हैं जिसमें से 34 का उपचार चल रहा है जबकि दो को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

प्रवक्ता ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि नये मामले कहां से आए हैं। सुक्कूर में सोमवार से कोरोना पीड़ित जायरीनों की संख्या में कोई इजाफा नहीं हुआ है।
 

इस बीच डॉन न्यूज ने पंजाब के स्वास्थ्य विभाग के सचिव कैसर शरीफ के हवाले से बताया है कि लाहौर में कोरोना के एक संदिग्ध की मौत हो गई है।


     
श्री शरीफ ने बताया कि पीड़ित को सोमवार रात लाहौर के मायो अस्पताल के अलग वार्ड में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। उसका कोरोना वायरस का परीक्षण हुआ था और उसकी जांच रिपोर्ट संभवत आज दोपहर मिलने की उम्मीद थी।

वार्ता
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment