डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'शायद' अमेरिकी अर्थव्यवस्था मंदी की चपेट में

Last Updated 17 Mar 2020 10:15:14 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अमेरिका की अर्थव्यवस्था शायद मंदी से गुजर रही है लेकिन विश्वभर में फैले कोरोना वायरस के खत्म होने के बाद अर्थव्यवस्था में जबरदस्त उछाल आएगा।


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (फाइल फोटो)

ट्रंप ने यहां संवाददाता सम्मेलन में अमेरिकी अर्थव्यवस्था के मंदी में होने के सवाल पर कहा, ‘‘हां, शायद अमेरिकी अर्थव्यवस्था मंदी की चपेट में है लेकिन फिलहाल हम मंदी के बारे में नहीं बल्कि कोराना वायरस को लेकर चिंतित है। वायरस के खत्म होने के बाद अर्थव्यवस्था में जबरदस्त उछाल आएगा।’’

ट्रंप ने इसके अलावा सभी अमेरिकी नागरिकों से संकट की इस घड़ी में एक दूसरे के साथ मिलकर आवश्यक पदार्थों की कमी को दूर करने की अपील भी की।

उन्होंने कहा कि हम सब एक साथ मिलकर मजबूत रहेंगे और इस चुनौती का सामना करेंगे।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस अब तक विश्व के 110 से अधिक देशों में अपने पैर पसार चुका है और इस वायरस के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था भी बुरी तरह से प्रभावित हुयी है।

 

स्पूतनिक
वॉशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment