ईरान में कोरोना वायरस के कारण रद्द की गई जुमे की नमाज

Last Updated 05 Mar 2020 05:49:13 AM IST

ईरान में कोरोना वायरस के कारण बड़े शहरों में जुमे को अदा की जाने वाली नमाज को रद्द कर दिया गया है।


ईरान में कोरोना वायरस के कारण रद्द की गई जुमे की नमाज

ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी आईआरएनए ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। एजेंसी ने प्रार्थना सभा के प्रमुख मोहम्मद जावेद हज अली अकबरी के हवाले से कहा, ‘देश के सभी प्रांतों की राजधानियों में जुमे की नमाज  इस सप्ताह रद्द कर दी गई है।

इससे पहले इस घातक विषाणु के प्रकोप को देखते हुए पिछले सप्ताह भी जुमे की नमाज रद्द कर दी गई थी। जुमे की नमाज ईरान में आयोजित होने वाला साप्ताहिक धार्मिक उत्सव है और इस मौके पर वरिष्ठ मौलवी देश के सांस्कृतिक, सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों की जानकारी देते हैं।

शिन्हुआ
तेहरान


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment