‘डर’ फैला रहा है अमेरिका : चीन

Last Updated 04 Feb 2020 06:40:45 AM IST

चीन ने अमेरिका पर कोरोना वायरस को लेकर ‘दहशत’ पैदा करने का आरोप लगाया है। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा, अमेरिका ने ‘कोई ठोस सहायता मुहैया नहीं कराई है’ और इसे लेकर वह केवल ‘दहशत’ पैदा कर रहा है।


चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग

अमेरिका ने गत शुक्रवार को इसे जन स्वास्थ्य आपदा घोषित करते हुए पिछले दो सप्ताह में चीन की यात्रा करने वाले विदेशी नागरिकों के देश में प्रवेश पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया था। यह नए प्रतिबंध वायरस की चपेट में आए प्रांत की यात्रा करने वाले अमेरिकी नागरिकों पर भी लागू होंगे। अमेरिका में कोरोना वायरस के आठ मामलों की पुष्टि हुई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन इस पहले ही वैश्विक स्वास्थ्य आपदा घोषित कर चुका है।

तत्काल मेडिकल मास्क, उपकरणों की जरूरत : चीन की प्रवक्ता ने कहा, घातक कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सुरक्षात्मक चिकित्सा उपकरणों की उसे तत्काल आवश्यकता है। चीन को अभी तत्काल मेडिकल मास्क, रक्षात्मक सूट और सुरक्षा चश्मों की जरूरत है। उद्योग मंत्रालय के अनुसार पूरी ताकत झोंक देने के के बावजूद चीन के कारखाने प्रतिदिन लगभग दो करोड़ मास्क ही बना पा रहे हैं।

रूस ने दी वायरस जांच किट: यूरेशियाई आर्थिक संघ और राष्ट्रमंडल स्वतंत्र देशों (सीआईएस) को कोरोना वायरस की जांच संबंधी किट रूस मुहैया करा रहा है। इस किट का निर्माण करने वाली एजेंसी रोस्पोबनाजोर ने अपने वक्तव्य में कहा, मास्को ने पहले ही आम्रेनिया, बेलारूस, कजाकस्तान और उज्बेकिस्तान को इसी तरह की परीक्षण किट मुहैया कराई थी। इस किट का कोई पैसा नहीं लिया जाएगा।

एएफपी
पेइचिंग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment