अमेरिकी दबाव के बावजूद परमाणु कार्यक्रम जारी रहेगा: ईरान

Last Updated 03 Feb 2020 09:59:15 AM IST

ईरान ने कहा कि अमेरिका के हरसंभव दबाव के बावजूद वह अपने परमाणु कार्यक्रम को और दृढ़ संकल्प के साथ जारी रखेगा।


ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन (एईओआई) के प्रवक्ता बेहरूज कमालवंडी ने रविवार को कहा, ‘‘अमेरिका मनोवैज्ञानिक तौर पर दबाव बनाना चाहता है लेकिन वास्तविकता यह है कि वह कभी इसमें सफल नहीं होगा।’’

अमेरिका ने हाल ही में ईरान पर दबाव बनाने के लिए एईओआई के अध्यक्ष अली अकबर सलेही पर प्रतिबंध लगाए थे जिसको लेकर बहरोज ने कहा, ‘‘यह प्रतिबंध बेकार है और इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है।’’

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘अन्य देशों की नीतियों से ईरान का परमाणु कार्यक्रम प्रभावित नहीं होगा। ईरान वो हर कदम उठाएगा जो देश हित में होगा।’’

अमेरिकी ‘ट्रेजरी विभाग’ ने इससे पहले गुरुवार को घोषणा की थी कि अमेरिका ने एईओआई और उसके अध्यक्ष सालेही पर प्रतिबन्ध लगाए है जिसके बाद अब ईरान की तरफ से यह बयान आया है।
 

शिन्हुआ
तेहरान


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment