चीन कोरोना वायरस : 337 अधिकारी दंडित हुए

Last Updated 03 Feb 2020 04:43:31 AM IST

चीन में हुआंगगैंग सिटी प्रशासन ने कोरोनावायरस से निपटने में लापरवाही बरतने को लेकर 337 अधिकारियों को दंडित किया है।


चीन कोरोना वायरस : 337 अधिकारी दंडित हुए

शहर की महापौर किउ लिक्सिन ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘पहले हमें कोरोना वायरस के बारे में जानकारी नहीं थी और हमने इससे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं की थी।

कुछ अधिकारियों ने इस पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया और सही तरीके से काम नहीं किया। इस कारण से इस संक्रमण को रोकथाम में अड़चने उत्पन्न हुई।’ प्रशासन ने स्थानीय लोगों के घरों से निकलने पर रोक लगा दी है।

प्रशासनिक आदेश के अनुसार एक परिवार के एक व्यक्ति को प्रत्येक दो दिनों में जरूरी सामान खरीदने के लिए घर से बाहर निकलने की अनुमति दी गयी है, जबकि परिवार के बाकी सदस्य घरों में रहेंगे। उल्लेखनीय है कि चीन में कोरोना वायरस का पहला मामला गत वर्ष दिसम्बर के आखिर में वुहान में सामने आया था।

चीन में इस संक्रमण के कारण 305 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि लगभग 12,000 इसकी चपेट में हैं। मौजूदा समय में यह संक्रमण दुनिया के 20 से अधिक देशों में फैल चुका है और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसको लेकर वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की है।

स्पूतनिक
पेइचिंग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment