अफगानिस्तान में 83 लोगों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त

Last Updated 27 Jan 2020 06:27:34 PM IST

अफगानिस्तान के स्वामित्व वाली एरियाना अफगान एयरलाइंस से संबंधित एक बोइंग जेट में सोमवार को यहां के मध्य गजनी प्रांत से गुजरते वक्त आग लग गई, जिसके चलते विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें 83 लोग सवार थे।


अफगानिस्तान में विमान दुर्घटनाग्रस्त

मीडिया रपटों में अधिकारियों के हवाले से कहा गया है, "कुछ तकनीकी कारणों के चलते विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इसमें 83 लोग सवार थे।"

मेल ऑनलाइन ने अधिकारियों के हवाले से यह भी कहा कि दुर्घटना में कितने लोगों की मौत हुई है, इस बात की जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है।

गजनी शहर में प्रांतीय गवर्नर के कार्यालय के प्रवक्ता आरिफ नूरी ने कहा, "एरियाना अफगान एयरलाइंस से संबंधित एक बोइंग जेट गजनी प्रांत के देह याक जिले के सादो खेल क्षेत्र में स्थानीय समयनुसार अपराह्न् करीब 1.10 बजे दुर्घटना का शिकार हो गया।"



खबरों के अनुसार, दुर्घटना स्थल काबुल से 130 किलोमीटर दूर दक्षिण पश्चिम स्थित है, जहां तालिबान का कब्जा है।

आईएएनएस
काबुल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment