छोटी दूरी की 2 मिसाइलों का निशाना बना था यूक्रेनी विमान : ईरान

Last Updated 21 Jan 2020 07:05:23 PM IST

ईरान के नागरिक उड्डयन संगठन ने कहा है कि 8 जनवरी को तेहरान से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हुए यूक्रेनी यात्री विमान को दो छोटी दूरी की टीओआर-एम1 मिसाइलों से निशाना बनाया गया था। मंगलवार को यह जानकारी दी गई।


मिसाइलों का निशाना बना था यूक्रेनी यात्री विमान

ईरान के नागरिक उड्डयन संगठन की नई रिपोर्ट का हवाला देते हुए देश की मीडिया ने एक रिपोर्ट में कहा, "उत्तरी हिस्से से दो टीओआर-एम 1 मिसाइलें तेहरान से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हुए यूक्रेनी यात्री विमान को निशाना बनाने के लिए दागी गईं।"

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रिपोर्ट के हवाले से कहा, "जिस तरह से मिसाइलों ने इस घटना को अंजाम दिया, इस घटना के विश्लेषण का अध्ययन किया जा रहा है।"

मिसाइलों का निशाना बने यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस की फ्लाइट पीएस 752 में 167 यात्री और चालक दल के नौ सदस्य सवार थे।

तीन दिन बाद, ईरान के सशस्त्र बलों ने पुष्टि की थी ईरानी सेना ने भूलवश विमान को मार गिराया है।

नागरिक उड्डयन संगठन के महानिदेशक हसन रेजैफर के रविवार को यह कहने के बाद कि दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स अभी भी ईरान में है, मंगलवार को यह नई जानकारी सामने आई।

प्रेस टीवी के मुताबिक, हसन ने रविवार को कहा, "हम ईरान में दुर्घटनाग्रस्त यूक्रेनी विमान के ब्लैक बॉक्स की जांच करने की कोशिश कर रहे हैं और हमारे अगले विकल्प यूक्रेन और फ्रांस होंगे।"



उन्होंने आगे कहा, "लेकिन बॉक्स को दूसरे देश में भेजने के संबंध में अभी तक कोई निर्णय नहीं किया गया है।"

 

आईएएनएस
तेहरान


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment