ईरान : परमाणु संयंत्र क्षेत्र में भूकंप के दो झटके

Last Updated 09 Jan 2020 06:00:42 AM IST

ईरान के बुशहर प्रांत में परमाणु ऊर्जा संयंत्र के पास बुधवार को दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए।


ईरान के खुरासान-ए-रिजवी प्रांत में अफगानिस्तान की सीमा के निकट बुधवार आए भूकंप में क्षतिग्रस्त हुई एक इमारत।

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने बुधवार को बताया, ईरान के दक्षिण हिस्से में अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 02:22 बजे और 03:19 बजे भूकंप के झटके महसूस किए है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता क्रमश: 4.9 और 4.5 मापी गई। भूकंप का केंद्र बुशहर परमाणु ऊर्जा संयंत्र के पास था।
यूएसजीएस के अनुसार भूकंप का 4.9 तीव्रता का पहला झटका 02:22 बजे दर्ज किया गया।

इसका केंद्र बोराजन शहर से 10 किलोमीटर दूर सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। भूकंप का 4.5 तीव्रता का दूसरा झटका स्थानीय समयानुसार 03:19 बजे दर्ज किया। भूकंप का केंद्र बोराजन से 17 किलोमीटर दूर 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।

स्पूतनिक
तेहरान


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment