ईरान ने इजरायल पर हमला किया तो देंगे मुंहतोड़ जवाब: नेतन्याहू

Last Updated 08 Jan 2020 06:30:13 PM IST

पश्चिम एशिया में तनाव के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को चेतावनी दी कि ईरान द्वारा हमला किए जाने पर उनका देश ‘जोरदार’ जवाब देगा।


इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इराक में अमेरिकी ठिकानों पर ईरान के मिसाइल हमलों के कुछ घंटों बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जो कोई भी हम पर हमला करने की कोशिश करेगा, उसे जबरदस्त जवाब मिलेगा।’’

प्रधानमंत्री ने बगदाद में इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्डस कोर के कुद्स बल के पूर्व कमांडर कासिम सुलेमानी के खात्मे के लिए तेजी से, निर्भीक और प्रतिबद्धतापूर्ण कदम उठाने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की एक बार फिर प्रशंसा की।              

उन्होंने कहा कि इजरायल पश्चिम एशिया में अमेरिका के हालिया सैन्य अभियान का पूरी तरह समर्थन करता है।

श्री नेतन्याहू ने कहा, ‘‘सुलेमानी अनगिनत निर्दोष लोगों की मौत का जिम्मेदार था। उसने कई देशों में दशकों तक अस्थिरता फैलायी। उसने भय, दुख और पीड़ा को बोया तथा वह इससे बदतर काम करने की योजना बना रहा था। वह पश्चिम एशिया और दुनिया भर में ईरान के आतंक के अभियान का साजिशकर्ता था।’’

गौरतलब है कि ईरान ने अमेरिकी ड्रोन हमले में अपनी सेना के मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने की कसम खायी है तथा यह चेतावनी भी दी है कि वह पश्चिम एशिया में अमेरिका के ठिकानों को चुन-चुनकर निशाना बनायेगा। इससे अमेरिका का करीबी सहयोगी इजरायल सतर्क हो गया है।  

       

ईरान की एक्सपीडिएंसी काउंसिल के प्रमुख मोहसिन रेजाई ने सोमवार को चेतावनी देते हुए कहा था, ‘‘अगर अमेरिका हमारी सैन्य कार्रवाई के बाद कोई कदम उठाता है, तो हम इजरायल के तेल अवीव और हैफा को मिट्टी में मिला देंगे।’’

शिन्हुआ
यरुशलम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment