चिली ने विमान हादसा पीड़ितों की पहचान शुरू की

Last Updated 14 Dec 2019 11:57:23 AM IST

चिली सैन्य विमान हादसे में मारे गए 38 लोगों के अवशेषों को पहचान के लिए एक सैन्य अड्डे लाया गया है।


अवशेष एक ‘हरकुलस सी-130’ विमान से लाए गए और उन्हें स्थानीय जांच अधिकारी को सौंप दिया गया। 

मृतकों के कुल 39 संबंधियों ने डीएनए नमूने देने के लिए शुक्रवार को सैंटियागो से पुंटा एरीनास के लिए उड़ान भरी थी।  

उल्लेखनीय है कि एक अन्य सी-130 हरक्यूलिस विमान ने सोमवार को पुंटा एरीनास शहर से शाम चार बजकर 55 मिनट पर ‘प्रेसिडेंट एडुआडरे फ्रेई अंटार्कटिका बेस’ के लिये उड़ान भरी थी। विमान में 38 लोग सवार थे। 

सेना का कहना है कि कि विमान में कई घंटे तक उड़ान के लिए पर्याप्त ईंधन था। विमान से अचानक संपर्क टूटने के सात घंटे बाद विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की घोषणा की गयी थी।   

यह विमान ड्रेक पैसेज के ऊपर से उड़ान भरते समय लापता हुआ था। यह मार्ग दक्षिणी अमेरिका और अंटार्कटिका के बीच का है।

 

एएफपी
पुंटा एरीनास (चिली)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment