रूसी एस-400 की खरीद से पीछे नहीं हटेंगे : तुर्की

Last Updated 17 Nov 2019 06:22:46 AM IST

तुर्की ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका की प्रतिबंध लगाने की धमकी के बावजूद वह रूस से एस-400 प्रक्षेपास्त्र रक्षा प्रणाली की खरीद से कदम पीछे नहीं हटाएगा।


तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एदरेगान (फाइल फोटो)

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एदरेगान के प्रवक्ता इब्राहिम कालिन ने सरकारी प्रसारक टीआरटी हाबर को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘कदम वापस खींचने का सवाल ही नहीं, तुर्की एस-400 को सक्रिय करेगा।’

तुर्की का रूस से सौदा और जुलाई में इस पण्राली की आपूर्ति नाटो सहयोगियों तुर्की और अमेरिका के बीच तनाव का एक प्रमुख कारण है।

अमेरिका ने पिछले महीने कहा कि अगर तुर्की ने एस-400 पण्राली सक्रिय नहीं की तो उसे 2017 के कानून के तहत प्रतिबंधों से मुक्त कर दिया जाएगा। सीएएटीएसए नाम का अमेरिकी कानून रूस से हथियारों की खरीद पर पाबंदी लगाने का अधिकार देता है।

इस खरीद के परिणामस्वरूप तुर्की को एफ-35 युद्धक विमान कार्यक्रम से भी हटा दिया गया था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बुधवार को हुई एदरेआन की बातचीत के एजेंडे में भी यह मुद्दा शामिल था।
 

भाषा
अंकारा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment