UN प्रमुख ने की अपील, बोले- भारत-पाक बातचीत से हल करें कश्मीर मसला

Last Updated 01 Nov 2019 04:36:38 PM IST

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने फिर से अपील की है कि भारत और पाकिस्तान को मानवाधिकारों के पूर्ण सम्मान के साथ कश्मीर मसले का समाधान करना चाहिए।


संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस (फाइल फोटो)

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के उप प्रवक्ता फरहान हक ने गुरूवार को मीडिया से कहा‘‘  संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने भारत और पाकिस्तान दोनो से अपील की है कि इस बिषय को बातचीत के जरिए सुलझाया जाना चाहिए और हमने इस मामले में स्पष्ट कर दिया है, खासकर मानवाधिकार आयुक्त ने भी स्पष्ट कर दिया है कि कश्मीर का मसला मानवाधिकारों के पूर्ण सम्मान के साथ ही सुलझाया जा सकता है।’’

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने महासभा में कहा कि कश्मीर मसले का हल करने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत निश्चित तौर पर एक आवश्यक तत्व है।

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने के बाद से ही पाकिस्तान कश्मीर मसले का अंतरराष्ट्रीयकरण करने का प्रयास कर रहा है लेकिन भारत ने जोर देकर कहा है कि अनुच्छेद 370 को समाप्त करना भारत का आंतरिक मामला है।

वार्ता
संयुक्त राष्ट्र


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment