बड़े अंतर्राष्ट्रीय बाल पोर्नोग्राफी नेटवर्क का भंडाफोड़

Last Updated 17 Oct 2019 06:18:39 PM IST

अमेरिकी, ब्रिटिश और दक्षिणी कोरिया के अधिकारियों ने यहां बुधवार को न्यूज ब्रीफिंग के दौरान घोषणा की कि उन्होंने विश्व के सबसे बड़े बाल यौन शोषण नेटवर्को में से एक का भंडाफोड़ किया है।


अंतर्राष्ट्रीय बाल पोर्नोग्राफी नेटवर्क

द डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिणी कोरियाई अधिकारियों द्वारा पकड़े गए सर्वर के विश्लेषण से यह खुलासा हुआ है कि वेबसाइट पर 10 लाख से अधिक बिटकॉइन पते थे, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि वेबसाइट के पास 10 लाख यूजर्स की क्षमता है।

रिपोर्ट के अनुसार, ऑपरेशन से संयुक्त राष्ट्र, स्पेन और ब्रिटेन के रहने वाले करीब 23 किशोर पीड़ितों को बचाया गया, जिनका साइट के यूजर्स यौन उत्पीड़न किया करते थे।

अमेरिकी उपसहायक अटॉर्नी जनरल रिचर्ड डाउनिंग ने कहा कि, कंटेंट की मात्रा के हिसाब से इंटरनेट आधारित बाल पोर्नोग्राफी नेटवर्क विश्व के सबसे बड़े बाल-यौन उत्पीड़न माध्यमों में से एक था।

अधिकारियों ने कहा, बिटकॉइन द्वारा वित्तपोषित विश्व के इस बड़े बाल पोर्नोग्राफी वेबसाइट में कथित भागीदारी को देखते हुए दुनियाभर के सैकड़ों संदिग्धों पर मामला दर्ज किया गया है।

वाशिंगटन में फेडरल ग्रांड ज्यूरी ने दक्षिणी कोरियाई राष्ट्रीयता वाले 23 वर्षीय जोंग वू सन को 'वेलकम टू वीडियो' नामक वेबसाइट का संचालन करने के लिए गिरफ्तार किया है।

वहीं अधिकारियों ने अमेरिकी राज्य अलबामा, अरकांसस, कैलीफोर्निया, कन-नेक्टीकट, फ्लोरिडा, ज्योर्जिया, कांसस, लुसियाना, मेरीलैंड, मेसाचुसेट्स, नेब्रास्का, न्यूजर्सी, न्यूयॉर्क, नॉर्थ कैरोलिना, ओहियो, ओरेगोन, पेन्नसी-इवानिया, रोड आइलैंड, साउथ कैरोलिना, टेक्सास, उटाह, वर्जीनिया, वाशिंगटन राज्य और वाशिंगटन डीसी से 337 यूजर्स को गिरफ्तार किया है।



द डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ संदिग्धों को ब्रिटेन, दक्षिणी कोरिया, जर्मनी, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, चेक रिपब्लिक, कनाडा, आयरलैंड, स्पेन, ब्राजिल और आस्ट्रेलिया से भी गिरफ्तार किया गया है।

आईएएनएस
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment