शी की नेपाल यात्रा का नया अर्थ और नया विषय है : ओली

Last Updated 13 Oct 2019 06:43:50 AM IST

नेपाली राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी के निमंतण्रपर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग शनिवार को नेपाल पहुंच चुके हैं। उनका यह दो दिवसीय दौरा है।


नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली तथा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (फाइल फोटो)

यात्रा से पहले नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने काठमांडो के प्रधानमंत्री भवन में चाइना मीडिया ग्रुप और अन्य चीनी मीडिया के साथ इंटरव्यू में कहा कि शी जिनपिंग की इस बार की नेपाल यात्रा का नया अर्थ और नया विषय है, जो राजनीतिक, राजनयिक, आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग को आगे बढ़ाने की भूमिका निभाएगा।  ओली ने कहा कि चीन और नेपाल ने हिमालय पार चतुमुर्खी संपर्क नेटवर्क निर्माण पर समानता बनाई है।

नेपाल को बेल्ट एंड रोड निर्माण में बड़ा लाभ मिल रहा है। इसलिए राष्ट्रपति शी जिनपिंग की यात्रा का ऐतिहासिक महत्व होगा। शी जिनपिंग की नेपाल यात्रा पर नेपाल के विभिन्न जगतों को बड़ी उम्मीद है। उनका विचार है कि इस ऐतिहासिक यात्रा में बड़ी उपलब्धियां मिलेंगी। नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप ग्यावली ने कहा कि 23 वर्षो के बाद चीनी राष्ट्रपति की फिर एक बार नेपाल की यात्रा करना द्विपक्षीय संबंधों में एक ऐतिहासिक क्षण है।

आईएएनएस
पेइचिंग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment