सऊदी अरब में 3000 सैनिक तैनात करेगा अमेरिका

Last Updated 13 Oct 2019 06:28:08 AM IST

अमेरिका ने तेल संयत्रों पर ड्रोन हमलों के कारण ‘खतरे की बढ़ती आशंका’ के मद्देनजर सऊदी अरब में अतिरिक्त 3,000 सैनिकों को तैनात करने की घोषणा की है।


अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ (file photo)

अमेरिका ने इन हमलों के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया है।

ईरान के लिए विशेष अमेरिकी दूत ब्रायन हुक ने विदेश विभाग में संवाददाताओं से कहा, आज 3,000 अतिरिक्त सैनिक सऊदी अरब जाएंगे।

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने एक ट्वीट में कहा, ‘सऊदी अरब की रक्षात्मक क्षमताओं को बढ़ाने और ईरानी हमले का जवाब देने में मदद करने के लिए अमेरिका वहां अतिरिक्त बलों और सैन्य उपकरण तैनात कर रहा है।’  पोम्पिओ ने कहा कि ईरानी शासन को ‘अपने बर्ताव को बदलना चाहिए’ या ‘अपनी बर्बाद अर्थव्यवस्था को देखना चाहिए’। उन्होंने कहा कि इस फैसले को इस क्षेत्र के कई देशों ने समर्थन किया है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, पेंटागन ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, नवीनतम रक्षा सुदृढ़ीकरण में दो फाइटर स्क्वाड्रन, एक एयर एक्सपीडिशनरी विंग (एईडब्ल्यू), दो पैट्रियॉट बैटरी और एक टर्मिनल हाई आल्टीट्यूड एरिया डिफेंस सिस्टम (टीएचएएडी) शामिल हैं।

बयान में कहा गया है कि पेंटागन प्रमुख ने शुक्रवार को सऊदी क्राउन प्रिंस और रक्षा मंत्री मोहम्मद बिन सलमान को सेना में नई तैनाती के बारे में सूचित किया था, जिसका मकसद सऊदी अरब की रक्षा सुनिश्चित करना और बढ़ाना है। वॉशिंगटन ने पिछले महीने पूर्वी सऊदी अरब में तेल संयंत्रों पर ड्रोन हमलों के लिए तेहरान को जिम्मेदार ठहराया जबिक तेहरान ने इस आरोप को सिरे से नकार दिया।

आईएएनएस
वॉशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment