परमाणु वार्ता से पूर्व उ. कोरिया ने किया मिसाइल का प्रक्षेपण

Last Updated 03 Oct 2019 05:04:15 AM IST

अमेरिका और उत्तर कोरिया द्वारा इस हफ्ते के अंत में परमाणु वार्ता को फिर से शुरू करने की घोषणा किए जाने के एक दिन बाद बुधवार को उत्तर कोरिया ने मिसाइल का प्रक्षेपण किया, जो संभवत: पनडुब्बी से दागी गई बैलिस्टिक मिसाइल है।


परमाणु वार्ता से पूर्व उ. कोरिया ने किया मिसाइल का प्रक्षेपण

दक्षिण कोरिया ने बुधवार को यह जानकारी दी। विश्लेषकों का कहना है कि उत्तर कोरिया अक्सर अपनी सैन्य कार्रवाइयों के मार्फत कूटनीतिक संदेश देने का प्रयास करता है।
वार्ता में हिस्सा लेने वाले देशों पर दबाव बनाता है। हो सकता है कि यह प्रक्षेपण भी उसी का हिस्सा हो। दक्षिण कोरिया के ज्वॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने कहा कि बुधवार को एक बैलिस्टिक मिसाइल का पता लगाया गया। यह मिसाइल 450 किलोमीटर दूर दागी गई थी।

जेसीएस ने एक बयान में कहा कि मिसाइल पुक्कुकोंग मॉडल की लग रही है। बयान में कहा गया, उत्तर कोरिया के ये कदम कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव को कम करने के प्रयासों के लिए मददगार नहीं है और हम इसे फिर से तुरंत रोकने का आग्रह करते हैं। अमेरिका ने कहा कि वह कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिति की निगरानी कर रहा है।

जापान ने कहा कि उसके विशेष आर्थिक क्षेत्र के भीतर उनमें से एक प्रोजेक्टाइल गिर गया। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा कि टोक्यो राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक आयोजित करेगा ताकि यह तय किया जा सके कि इसका जवाब कैसे दिया जाए। आबे ने संवाददाताओं से कहा, बैलिस्टिक मिसाइलों का प्रक्षेपण संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन करता है और हम इसका कड़ा विरोध करते हैं और इसकी कड़ी निंदा करते हैं।

एएफपी
सियोल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment