एंटिगा के PM ने मेहुल चोकसी को बताया धूर्त, कहा- भारतीय एजेंसियां करें पूछताछ

Last Updated 26 Sep 2019 09:39:16 AM IST

एंटीगा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने कहा है कि पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी को भारत तब प्रत्यर्पित कर दिया जाएगा, जब उसकी याचिकाओं का निपटारा हो जाएगा।


मेहुल चौकसी (फाइल फोटो)

ब्राउन ने भारत के सरकारी प्रसारणकर्ता डीडी न्यूज से कहा, "हम कानून को मानने वाले एक देश हैं, और मामला न्यायपालिका के समक्ष है।"

एंटीगा के प्रधानमंत्री ने चोकसी को धूर्त करार देते हुए कहा, "उसने (चोकसी) कई याचिकाएं दाखिल कर रखी हैं और जबतक उसकी याचिकाएं निपट नहीं जातीं, हम कुछ नहीं कर सकते।"

उन्होंने कहा, "एंटीगा बारबूडा को उससे कोई लाभ नहीं है।"

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारतीय अधिकारी उससे पूछताछ करने के लिए स्वतंत्र हैं।



उल्लेखनीय है कि चोकसी और उसका भांजा नीरव मोदी साल भर पहले देश छोड़कर भाग गए थे। दोनों 13,500 करोड़ रुपये के पीएनबी धोखाधड़ी मामले में मुख्य आरोपी हैं।

चोकसी को एंटीगा और बारबूडा ने इस साल के प्रारंभ में नागरिकता दे दी थी।

 

 

 

 

आईएएनएस
न्यूयॉर्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment