ट्रंप ने इमरान से पूछा- ऐसे रिपोर्टर कहां से लाते हैं आप?

Last Updated 24 Sep 2019 04:40:00 PM IST

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मजाकिया अंदाज में उनसे चुटकी लेते हुए पूछा कि ऐसे रिपोर्टर वे कहां से लेकर आते हैं।


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान

74वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने मुलाकात की। वहां ट्रंप ने एक बार फिर कश्मीर मामले की मध्यस्थता की बात को दोहराया लेकिन इसके लिए दोनों पक्षों (भारत-पाकिस्तान) की सहमति को अहम बताया।

दबाव डालते हुए एक पाकिस्तानी पत्रकार ने ट्रंप से पूछा कि अनुच्छेद 370 को रद्द किए जाने और जम्मू एवं कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के बाद से लगे प्रतिबंधों पर वह क्या कहना चाहेंगे।

इसके जवाब में ट्रंप ने इमरान खान की ओर देखते हुए कहा :- "आप ऐसे रिपोर्टर कहां से लाते हैं? यह लोग कमाल के हैं।"

जब रिपोर्टर ने भारत को 'आक्रामक' बताया, तो ट्रंप ने कहा, "क्या आप इनकी (इमरान) की टीम में हैं? आप वह कह रहे हैं, जो आप सोचते हैं.. बहुत अच्छा सवाल है लेकिन मुझे इसे एक बयान के रूप में देना चाहिए।"

इससे पहले ह्यूस्टन में रविवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने 'हाऊडी मोदी' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा किया था।



राष्ट्रपति मंगलवार को द्विपक्षीय वार्ता के लिए प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने वाले हैं।

आईएएनएस
न्यूयॉर्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment