करतारपुर पर भारत-पाक शीर्ष वार्ता बुधवार को

Last Updated 03 Sep 2019 01:19:16 AM IST

पाकिस्तान और भारत, सिख श्रद्धालुओं के लिए करतारपुर गलियारे को लेकर मसौदा समझौते और उसे चालू करने को लेकर तीसरे दौर की वार्ता बुधवार को अटारी में करेंगे।


करतारपुर गलियारा

यह बात पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के एक अधिकारी ने कही।

प्रस्तावित गलियारा पाकिस्तान के करतारपुर स्थित दरबार साहिब को गुरदासपुर जिला स्थित डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे से जोड़ेगा। इससे भारतीय सिख श्रद्धालुओं को वीजा-मुक्त आवागमन की सुविधा मिलेगी।

इन श्रद्धालुओं को सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव द्वारा 1522 में स्थापित करतारपुर साहिब जाने के लिए मात्र एक परमिट लेना होगा। चार सितम्बर को यह बैठक वाघा सीमा के भारत की ओर अटारी सीमा पर आयोजित होगी।

उम्मीद है कि उक्त बैठक में दोनों देशों के अधिकारी गलियारे को खोलने को लेकर मसौदा समझौते को अंतिम रूप देंगे।विदेश कार्यालय के अधिकारी ने कहा, हमें उम्मीद है कि चार सितम्बर की बैठक में पाकिस्तान और भारत मसौदा समझौते और करतारपुर गलियारे को शुरू करने संबंधी उन मु्द्दों पर आम सहमति पर पहुंचेंगे जिन पर पिछली बैठक 14 जुलाई को में सहमति नहीं बन पायी थी।

यह बैठक भारत और पाकिस्तान के तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा करतारपुर गलियारे पर बातचीत के चार दिन बाद होगी।

भाषा
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment