पाक इस्लामिक सहयोग संगठन से हटे : रब्बानी

Last Updated 01 Sep 2019 05:55:35 AM IST

भारत के जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म किए जाने और संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाए जाने से पाकिस्तान के नेता इतने तिलमिलाए हुए हैं कि जो उनका इस मसले पर साथ नहीं दे रहा है, उससे वह अलग होने की बात करने से नहीं चूकते हैं।


सीनेट के पूर्व चेयरमैन मियां राजा रब्बानी (फाइल फोटो)

इसी कड़ी में सीनेट के पूर्व चेयरमैन मियां राजा रब्बानी ने कहा कि पाकिस्तान के लिए यह सही समय है कि वह इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) से हट जाए। रब्बानी ने शुक्रवार को सीनेट में कश्मीर पर हुई चर्चा में भाग लेते हुए ओआईसी पर निशाना साधा और कहा कि यह संगठन तो संयुक्त राष्ट्र से भी खराब है।

उन्होंने कहा, ‘इस्लामिक उम्माह का बुलबुला फट गया है और पाकिस्तान को उम्माह के साथ रिश्तों पर फिर से विचार करना चाहिए।  

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार रब्बानी ने स्मरण कराया कि पाकिस्तान अथवा किसी अन्य मुस्लिम देश के समक्ष मुश्किल आने पर संगठन इसमें मदद करने में नाकाम रहा है।

वर्ष 1990 के बोस्निया में नरसंहार और फिलीस्तीन में समुदाय विशेष के लोगों को खत्म करने का जिक्र करते हुए पूर्व सीनेट अध्यक्ष ने कहा, ‘विश्व अधिक लाभोन्मुखी हो गया है और आर्थिक हितों पर केंद्रित है।’

वार्ता
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment