फिलीपींस में 3 नौकाएं पलटीं, 25 मरे

Last Updated 04 Aug 2019 04:36:33 PM IST

फिलीपींस में खराब मौसम की वजह से तीन नौकाओं के पलट जाने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य लापता हैं।


फाइल फोटो

पुलिस ने रविवार को घटना की जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ब्रिगेडियर जनरल रेने पामुसपुसन ने कहा कि रविवार दोपहर तक इलोइलो शहर और गुइमारास प्रांत में भारी बारिश के बीच शनिवार रात हुए हादसों के बाद 25 शव बरामद किए गए हैं।"

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लापता लोगों को तलाशने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, पलटने वाली नौका का नाम ची-ची है, और उस पर चालक दल के चार सदस्य और 43 यात्री सवार थे। वहीं केज्जियाह नामक नौका पर चालक दल के चार सदस्य और जेनी विंस पर चालक दल के चार सदस्य और 34 यात्री सवार थे।

आपातकालीन सेवाएं और रेड क्रॉस द्वारा बचाए गए 59 लोगों की देखरेख की जा रही है।

फिलीपींस में हर साल खराब मौसम की वजह से समुद्री हलचल के कारण दर्जनों लोगों की मौत हो जाती है।
 

 

आईएएनएस
मनीला


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment