इंडोनेशिया में भूकंप के तेज झटके

Last Updated 25 Jun 2019 06:46:17 AM IST

इंडोनेशिया के सौमलाकी, बांडा सी, अबेपुरा और मलूकू प्रांत में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।


इंडोनेशिया में भूकंप के तेज झटके

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सव्रेक्षण के अनुसार, भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार सौमलाकी में  सोमवार तड़के दो बजकर 53 मिनट 40 सेकेंड पर महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.5 आंकी गई। भूकंप का  केंद्र 6.6 डिग्री दक्षिणी अक्षांश और 129.1 डिग्री पूर्वी देशांतर में 222 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।
चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क्‍स सेंटर (सीईएनसी) के अनुसार बांडा सी में 10 बजकर 53 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए।  रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.3 आंकी गई। सीईएनआरसी के अनुसार इसका केंद्र 36 डिग्री दक्षिणी अक्षांश और  129.24 पूर्वी देशांतर में  210 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।
इंडोनेशिया में अबेपुरा से 233 किलोमीटर पश्चिम में सोमवार तड़के स्थानीय समयानुसार एक बजकर पांच मिनट 28 सेकेंड पर भूकंप के झटके महसूस किये गये। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.1 आंकी गई। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सव्रेक्षण के अनुसार भूकंप का केंद्र सतह से 21.99 किलोमीटर में स्थित था।

पूर्वी इंडोनेशिया के मलूकू प्रांत में सोमवार को 7.7 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये लेकिन इससे सूनामी को कोई खतरा नहीं है। मौसम विज्ञान, जलवायु एवं भूभौतिकी एजेंसी के अनुसार भूकंप का केंद्र भूमि की सतह 245 किलोमीटर और समुद्र तल से 231 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप सोमवार को स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजकर 53 मिनट पर आया। भूकंप का केंद्र समुद्र तल से बहुत गहराई में स्थित था इसलिए सुनामी आने की कोई आशंका नहीं है।

शिन्हुआ
जकार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment