ईरान के 3 ठिकानों पर हमले की थी पूरी तैयारी, ट्रंप ने 10 मिनट पहले इस वजह से रोका

Last Updated 22 Jun 2019 09:49:48 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी ड्रोन के मार गिराये जाने के बाद इसका जवाब देने के लिए अमेरिकी सेना ईरान के तीन ठिकानों को अपना निशाना बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार थी लेकिन हमले के 10 मिनट पहले उन्होंने इसे रोक दिया।


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

ट्रंप ने शुक्रवार को कहा, ‘‘हम कल रात ईरान के तीन अलग-अलग ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार थे, जब मैंने पूछा कि इसमें कितने लोग मारे जाएंगे तो एक जनरल ने जवाब दिया, 150 लोग, सर। हमले के 10 मिनट पहले मैंने इसे रोक दिया।’’

ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा कि उन्हें हमले का जवाब देने की कोई जल्दी नहीं है और उनकी सेना पूरी तरह से तैयार है।

अमेरिकी सीनेटर एड मार्के ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि कांग्रेस को इस कार्रवाई पर कानूनी तर्क के साथ जवाब चाहिए।

मार्के ने कहा, ‘‘हमलों को रोकना सही था लेकिन ईरान के साथ इस स्थिति में इसलिए है क्योंकि राष्ट्रपति ट्रंप और कैबिनेट के पास अमेरिकी हितों के लिए वास्तविक खतरा बने ईरान से निपटने के लिए कोई रणनीति नहीं है।’’

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वर्तमान में ईरान पर लगाया गया आर्थिक प्रतिबंध काम कर रहा है और अमेरिका ने गुरुवार रात इनमें और प्रतिबंध जोड़े हैं।

अमेरिका के वित्त विभाग ने अभी तक ईरान के खिलाफ किसी तरह के नये प्रतिबंध की घोषणा नहीं की है।

स्पूतनिक
वॉशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment