अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर संयुक्त राष्ट्र महासभा में भी गूंजा ‘ओम शांति'

Last Updated 21 Jun 2019 12:26:41 PM IST

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के हॉल में ‘ओम‘, ‘शांति‘ की गूंज सुनाई दी।




योग दिवस पर UN में भी ‘ओम' की गूंज

कार्यक्रम में शामिल हुए संयुक्त राष्ट्र के सैंकड़ों अधिकारी और राजनयिकों ने जलवायु परिवर्तन से निपटने और सहिष्णुता तथा शांति को बढावा देने के साथ योग दिवस मनाया।      

पांचवे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भारत के स्थायी मिशन की ओर से बृहस्पतिवार को महासभा के हॉल में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संयुक्त राष्ट्र के राजनयिक, अधिकारी, योगगुरु, योग करने वाले, बच्चे और विभिन्न वर्ग के लोग पहुंचे।      

महासभा के हॉल में पहली बार विशाल योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पांच साल पहले 2014 में महासभा में अपने संबोधन में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था।       

कार्यक्रम के दौरान भरी सभा को संबोधित करते हुए उपमहासचिव अमीना मोहम्मद ने कहा कि योग का सार संतुलन है, ’न केवल हमारे भीतर बल्कि मानवता के साथ हमारे संबंधों में भी।’       

इस मौके पर योग करने पहुंचे लोगों ने योग गुरुओं के निर्देशों का हर्षोल्लास के साथ अनुसरण करते हुए ’ओम शांति, शांति ओम’ मंत्र का उच्चारण किया और अनुलोम विलोम प्राणायाम का अभ्यास किया और ध्यान भी लगाया।

भाषा
संयुक्त राष्ट्र


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment