चीन में 6 तीव्रता का भूकंप, 12 लोगों की मौत

Last Updated 18 Jun 2019 10:36:18 AM IST

चीन के सिचुआन प्रांत में सोमवार रात आए भूकंप में 12 लोगों की मौत हो गई और 125 अन्य घायल हो गए। आपात प्रबंधन मंत्रालय ने यह जानकारी दी।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, भूकंप चेंगनिंग काउंटी में स्थानीय समयानुसार रात 10.55 बजे आया और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.0 दर्ज की गई।

चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) के अनुसार, भूकंप का केंद्र 28.34 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 104.90 डिग्री पूर्वी देशांतर में धरती की गहराई में 16 किलोमीटर अंदर दर्ज किया गया।

चेंगनिंग के दो अस्पतालों में 53 लोगों का इलाज चल रहा है जिनमें से दो लोगों की स्थिति गंभीर हैं जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

आपात प्रबंधन मंत्रालय ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों के लिए दिशा-निर्देश देने के लिए तत्काल एक टीम भेज दी है।

इसी बीच, चेंगनिंग काउंटी में मंगलवार सुबह 7.34 बजे 5.3 तीव्रता का भूकंप आया।

सीईएनसी ने अपनी शुरुआती रिपोर्ट में कहा कि इसका केंद्र 28.37 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 104.89 डिग्री पूर्वी देशांतर पर दर्ज किया गया।

हालांकि, इस भूकंप से किसी नुकसान या किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है।

आईएएनएस
बीजिंग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment