‘समानता के आधार’ पर भारत से वार्ता करेगा पाकिस्तान: कुरैशी

Last Updated 15 Jun 2019 03:23:27 PM IST

पाकिस्तान भारत के साथ ‘समानता के आधार पर’ और ‘सम्मानजनक तरीके से’ वार्ता करेगा और अब यह नयी दिल्ली पर निर्भर करता है कि सभी लंबित मुद्दों के समाधान के लिए वह इस्लामाबाद से वार्ता करता है या नहीं। यह बात पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कही है।


पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (फाइल फोटो)

किर्गिजस्तान की राजधानी में आयोजित 19वें शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) में हिस्सा लेने आए कुरैशी ने पुष्टि की कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच शुक्रवार को अभिवादन हुआ।         

कुरैशी ने जियो न्यूज से कहा, ‘‘हां, बैठक हुई, दोनों ने हाथ मिलाए और एक-दूसरे का अभिवादन किया।’’         

उन्होंने भारत सरकार पर ‘वोट बैंक सुरक्षित’ रखने के लिए ‘चुनावी मुद्रा में’ होने के आरोप लगाए।         

कुरैशी ने कहा, ‘‘पाकिस्तान को जो कहना था वह कह दिया।’’         

उन्होंने कहा, ‘‘अब भारत को निर्णय करना है, हम न तो जल्दबाजी में हैं न ही हमें कोई समस्या है। जब भारत तैयार होगा, हम भी तैयार मिलेंगे लेकिन हम बराबरी के आधार पर सम्मानजनक तरीके से वार्ता करेंगे।’’         

उन्होंने कहा, ‘‘हमें न तो किसी के पीछे भागने की जरूरत है न ही हमें जिद दिखाना है। पाकिस्तान का रुख यथार्थ पर आधारित है और अच्छी तरह सोचा समझा हुआ है।’’

भाषा
बिश्केक


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment