ओमान की खाड़ी में तेल टैंकरों पर हमलों के लिए ईरान जिम्मेदार: अमेरिका

Last Updated 14 Jun 2019 09:44:36 AM IST

अमेरिका ने ओमान की खाड़ी में दो तेल टैंकरों पर हुए हमले के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया है।


अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ (फाइल फोटो)

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘अमेरिकी सरकार के आकलन के अनुसार गुरुवार को ओमान की खाड़ी में हुए हमलों के लिए ईरान जिम्मेदार है।’’

पोम्पिओ ने कहा कि अमेरिका का आकलन खुफिया सूचना, ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए विशेषज्ञता का आवश्यक स्तर, जहाजों पर हाल में हुए इसी तरह के ईरानी हमलों पर अधारित है। सच्चाई तो यह है कि क्षेत्र में सक्रिय किसी और समूह के पास इस तरह के हमले को अंजाम देने के लिए संसाधन नहीं हैं।

अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत जोनाथन कोहेन से गुरुवार दोपहर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इस मुद्दे को उठाने के लिए कहा था।

वार्ता
वॉशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment