ब्राजील : जेल दंगों में अब तक 57 की मौत

Last Updated 29 May 2019 05:22:22 AM IST

ब्राजील में जेल में हुए दंगों के बाद प्रशासन को चार जेलों में 42 और शव मिले हैं, जिसके बाद दंगों में मरने वालों की संख्या 57 हो गई है।


मनाउस (ब्राजील) शहर के एनीसिया जोबिम जेल परिसर में घटना के बाद विलाप करते कैदियों के परिजन।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, मनाउस शहर में एनीसिया जोबिम जेल परिसर में रविवार को मुलाकात के समय अंदर कैदियों में लड़ाई हो गई थी जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई थी। कैदी या तो एक-दूसरे की गला दबाकर हत्या कर रहे थे या एक-दूसरे पर टूथब्रश से हमला कर रहे थे।

प्रशासन ने सोमवार को और शव मिलने की सूचना दी। ये 42 शव सिर्फ एनीसिया जोबिम जेल में ही नहीं, बल्कि मानाउस में तीन अन्य जेलों में भी मिले। जेल प्रशासनिक सचिवालय ने कहा, स्थिति अब नियंत्रण में है।

अब तक वार्डन के घायल होने या कैदियों के भागने की सूचना नहीं हैं। ब्राजील में जेलों में दंगे, हत्याएं और सामूहिक रूप से कैदियों का भागना आम है।

अंतर्राष्ट्रीय संगठन इसे दुनिया में सबसे बुरा और सबसे ज्यादा हिंसक कहते हैं। सबसे ज्यादा कैदियों के मामले में ब्राजील दुनिया में तीसरे स्थान पर है। यहां लगभग सात लाख कैदी हैं जो जेलों की क्षमता से लगभग दोगुने हैं।
 

आईएएनएस
ब्राजीलिया


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment