अमेरिका ने दूतावास कर्मियों को बगदाद छोड़ने को कहा

Last Updated 16 May 2019 06:58:22 AM IST

अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को सभी गैर-आपात दूतावास कर्मियों को बगदाद में अपना दूतावास और एरबिल में वाणिज्य दूतावास छोड़ने का आदेश दिया।


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (फाइल फोटो)

दरअसल, अमेरिका और इराक के पड़ोसी देश ईरान के बीच बढते तनाव के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। अमेरिका ने ईरान पर क्षेत्र में ’आसन्न’ हमलों की योजना बनाने का आरोप लगाते हुए हाल ही में तेहरान पर दबाव बढ़ा दिया है और वह खाड़ी क्षेत्र में अमेरिकी सेना की उपस्थिति को बढ़ा रहा है।

यात्रा परामर्श चेतावनी में कहा गया, कई आतंकवादी और विद्रोही समूह इराक में सक्रिय हैं और नियमित रूप से इराकी सुरक्षाबलों और नागरिकों पर हमले कर रहे हैं।

उसने कहा, अमेरिका विरोधी मिलिशिया ने इराक में अमेरिकी नागरिकों और पश्चिमी कंपनियों को भी धमकी दी है। गौरतलब है कि अमेरिका ने प्रदर्शन प्रभावित दक्षिणी इराकी शहर बसरा में अपने वाणिज्य दूतावास को भी बंद कर दिया था।
 

एएफपी
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment