चीन ने 90 पाक दुल्हनों के वीजा पर लगाई रोक

Last Updated 16 May 2019 04:20:12 AM IST

फर्जी विवाह करके पाकिस्तानी लड़कियों को चीन में तस्करी करके लाए जाने की खबरों के बीच यहां चीनी दूतावास ने 90 पाकिस्तानी दुल्हनों के वीजा पर रोक लगा दी है।


चीन ने 90 पाक दुल्हनों के वीजा पर लगाई रोक (symbolic photo)

पाकिस्तान में चीन के ‘डिप्टी चीफ ऑफ मिशन’ लिजियान झाओ ने मंगलवार को बताया कि इस साल चीनी नागरिकों के 140 आवेदन मिले, जो अपनी पाकिस्तानी दुल्हनों के लिए वीजा चाहते हैं। ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने झाओ के हवाले से बताया कि वीजा के 50 आवेदन मंजूर किए गए जबकि शेष अनुरोध स्वीकार नहीं किए गए।

दूतावास को 2018 में ऐसे 142 आवेदन मिले थे। पाकिस्तान सरकार ने हाल में संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) को आदेश दिया है कि वह शादी का झांसा देकर पाकिस्तानी लड़कियों की चीन में तस्करी करने में शामिल गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई करे। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शादी करवाने वाले अवैध केंद्र ईसाई समुदाय की गरीब लड़कियों को पाकिस्तान में कार्यरत या वहां यात्रा पर जाने वाले चीनी पुरुषों से विवाह के जरिए धन और ‘अच्छे जीवन’ का लालच देते हैं।

भाषा
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment