पाकिस्तान में विस्फोट में चार पुलिसकर्मियों की मौत, 11 घायल

Last Updated 14 May 2019 12:04:58 PM IST

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक मस्जिद के निकट हुए एक शक्तिशाली बम विस्फोट में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 11 अन्य लोग घायल हो गए।


(प्रतीकात्मक तस्वीर)

पिछले चार दिनों में बलूचिस्तान में दूसरा धमाका है।

विस्फोट सोमवार रात को उस समय हुआ जब लोग क्वेटा के सैटेलाइट टाउन में मस्जिद के निकट नमाज के लिए एकत्र हो रहे थे।

नमाज पढ़ने वाले लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए पुलिस की एक वैन जैसे की मस्जिद पहुंची, तभी यह विस्फोट हुआ।

क्वेटा के उपमहानिरीक्षक रज्जाक चीमा ने कहा, ‘‘विस्फोट में मस्जिद की सुरक्षा में तैनात जवानों को ले जाने वाले पुलिस के वाहन को निशाना बनाया गया जिसमें रैपिड रिस्पांस ग्रुप (आरआरजी) के चार जवानों की मौत हो गई। एक अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है।’’

प्रांतीय गृह मंत्री जियाउल्लाह लैंगोव ने बताया कि हमले में 11 अन्य लोग घायल हुए हैं।

‘डॉन’ अखबार की खबर में कहा गया है कि पुलिस वैन के निकट एक मोटरसाइकिल पर अत्याधुनिक बम लगाया गया था जिसमें रिमोट कंट्रोल से विस्फोट किया गया।    

सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और विस्फोट में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया है।

रिपोर्ट में बताया गया कि प्रतिबंधित तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी ली है।

प्रधानमंत्री इमरान खान और बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री जाम कमाल खान ने इस हमले की कड़ी निंदा की है।

इससे पहले भी बलूचिस्तान में ग्वादर के एक लग्जरी होटल में शनिवार को तीन सशस्त्र आतंकवादियों के हमले में आठ लोग मारे गए थे।

भाषा
कराची


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment