ट्रंप ने गूगल पर लगाया चीन की मदद का आरोप

Last Updated 17 Mar 2019 08:08:29 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी कंपनी गूगल पर चीन में कारोबार कर उसकी सेना की मदद करने का आरोप लगाया है।




अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘गूगल चीन और उसकी सेना की मदद कर रहा है लेकिन अमेरिका की नहीं, विचिा है। अच्छी खबर यह है कि उन्होंने ‘कुटिल’ हिलेरी क्लिंटन की मदद की थी लेकिन ट्रंप की नहीं कर रहें।’’

अमेरिकी सेना प्रमुखों के चेयरमैन जनरल जोसफ डनफोर्ड ने 14 मार्च को अमेरिकी संसद ‘कांग्रेस’ को बताया था कि रक्षा मांलय पेंटागन इस बात से चिंतित है कि गूगल चीन में कारोबार कर उसकी सेना को उन्नत बनाने में मदद कर रहा है।     

   

अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा सचिव पैट्रिक शैनाहन ने कहा था कि वाणिज्यिक कारोबार और सैन्य विकास के बीच सीधा संबंध है। उन्होंने यह दावा भी किया कि चीन की कंपनियों द्वारा व्यवस्थित तरीके से अमेरिकी तकनीक की चोरी से चीन रक्षा क्षेत्र में तेजी से उन्नति कर रहा है।

स्पूतनिक
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment