पाकिस्तान करे आतंकियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई

Last Updated 11 Mar 2019 05:24:52 AM IST

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को फोन कर आतंकवादियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने की मांग की है।


पाकिस्तान करे आतंकियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई

रूहानी ने यह मांग बीते महीने ईरान रेवोल्यूशनरी गार्डस पर हुए हमले के संदर्भ में कही है।

ईरान का कहना है कि पाकिस्तान के एक आत्मघाती हमलावार ने ही सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में रेवोल्यूशनरी गार्डस पर हमले को अंजाम दिया था। उस हमले में 27 सुरक्षाकर्मियों

की मौत हुई थी। सुन्नी जिहादी समूह जैश-अल-अद्ल ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। ईरान का मानना है कि यह समूह पाकिस्तान की धरती से आतंकवादी गतिविधियां चलाता है।

ईरान ने पाकिस्तान की सेना और खुफिया एजेंसी पर जिहादियों को पनाह देने का आरोप लगाया है तथा हमले के मद्देनजर देश के राजदूत को तलब किया।

हसन रूहानी ने शनिवार शाम इमरान खान से फोन पर बात की तथा रिश्ते बेहतर बनाने की अपील की। साथ ही उन्होंने तेहरान के पारंपरिक क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय दुश्मनों पर भी

उंगली उठाई। ईरान सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक रूहानी ने कहा, ’हमें जिहादी समूहों की वजह से दोनों देशों के बीच दशकों पुरानी दोस्ती तथा भाईचारे को प्रभावित

नहीं होने देना चाहिये। दोनों देश जानते हैं कि उन्हें हथियार और वित्तीय मदद कहां से मिल रही है।’

एएफपी
तेहरान


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment