काबुल के सैन्यअड्डे पर तालिबान हमले में 126 जवान शहीद

Last Updated 23 Jan 2019 03:04:00 AM IST

अफगानिस्तान में काबुल के सैन्यअड्डे पर तालिबान आतंकियों के हमले में 126 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है और 70 अन्य घायल हो गए है।


वार्डक प्रांत की राजधानी मैदान शहर में सोमवार को तालिबान हमले में ध्वस्त हुई एक अफगान सैन्य चौकी।

अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। प्रांतीय परिषद के सदस्य नफीसा सेलाई वारडक ने कहा, सोमवार सुबह वारडक प्रांत के राजधानी मैदान शहर में विस्फोटकों से लदी कार में विस्फोट और हमलों में 126 सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं। हमले में घायलों को प्रांतीय अस्पताल में भर्ती किया गया हैं जबकि गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए काबुल भेजा गया है।

इस सैन्यअड्डे पर राष्ट्रीय खुफिया सेवा के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। गृह मंत्रालय के उप प्रवक्ता नसरत रहीमी के अनुसार तालिबान ने समन्वित हमले की जिम्मेदारी ली है। मैदानी शहर में सैन्य अड्डे के मुख्य द्वार पर विस्फोटकों से लदी कार में विस्फोट हुआ था।

वार्ता
काबुल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment