अमेरिका में क्रिसमस पार्टी में आग, 3 सगे भारतीय भाई-बहन जिंदा जले

Last Updated 27 Dec 2018 01:49:00 AM IST

अमेरिका के टेनेसी राज्य में क्रिसमस का पर्व मनाने के दौरान आग लगने से तेलंगाना के तीन किशोर भाई-बहनों सहित चार लोगों की मौत हो गई।


अमेरिका में क्रिसमस पार्टी में आग (सांकेतिक फोटो)

यूएसए टुडे की रिपोर्ट के अनुसार घर में आग लगने से एक महिला और तीन भारतीय बच्चे मारे गए। ये बच्चे टेनेसी के मेंमफिस में महिला के परिवार के साथ छुट्टियां बिता रहे थे।
समाचारपत्र ने कोडराइट्स चर्च की ओर से जारी एक बयान के हवाले से कहा, कोलीरविले की कारी कोडराइट तथा भारत के नाइक परिवार से तीन बच्चे शेरॉन (17), जॉय (15) और एरॉन (14) आग लगने की घटना में मारे गए। वहीं तेलंगाना में बच्चों के परिजनों ने बच्चों की पहचान सात्विका नाइक, सुहान नाइक और जया सुचित के रूप में की है। बच्चों के रिश्तेदार महेश नाइक ने तेलंगाना में बताया कि बच्चों के पिता श्रीनिवास नाइक अमेरिका रवाना हो गए हैं। वह जिले के गुरप्पु थंड़ा के रहने वाले हैं।

महेश ने बताया, तीनों बच्चे अमेरिका में पढ रहे थे। मेरे अंकल (श्रीनिवास नाइक) एक गिरजाघर में पादरी हैं और यहां एक स्कूल चलाते हैं। हमें सोमवार को सूचना मिली कि जिस घर में वह क्रिसमस पार्टी मनाने गए थे वहां आग लग गई। चर्च ने अपने बयान में कहा, कोडराइट होम में 23 दिसम्बर को रात 11बजे आग लग गई। कोडराइट परिवार बच्चों के साथ क्रिसमस पार्टी मना रहा था। नाइक परिवार भारत में मिशनरीज हैं जिन्हें हमारा चर्च समर्थन देता है।
रिपोर्ट में कहा गया कि कारी के पति डेनी और उनका बेटा कोल किसी तरह भागने में सफल रहे। माना जा रहा है कि दोनों बच गए हैं।

भाषा
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment