पाकिस्तान: PM इमरान खान ने करतारपुर कॉरिडोर की रखी नींव, हरसिमरत कौर और हरदीप सिंह भी मौजूद

Last Updated 28 Nov 2018 04:02:22 PM IST

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को नारोवाल जिले के करतारपुर में दरबार साहिब को जोड़ने वाले गलियारे की आधारशिला रखी।


इमरान खान ने किया करतारपुर साहिब का शिलान्यास

करतारपुर साहिब को भारत के गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक से जोड़ा जायेगा। इस मौके पर भारत की तरफ से गये प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल, शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी और पंजाब के नगर विकास मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के अलावा पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा, विदेश मंत्री शाह मोहम्मद कुरैशी, आंतरिक राज्य मंत्री शहरयार अफरीदी, पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बजदार और विदेशी राजनयिक मौजूद थे।     

आधारशिला रखे जाने के अवसर पर बड़ी संख्या में सिख यी और भारत से गए पाकारों का दल भी उपस्थित था। समारोह सिख समुदाय के श्रद्धालुओं की एक फिल्म दिखाने के साथ
शुरू हुआ।

भारतीय प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को वाघा सीमा के रास्ते पाकिस्तान पहुंचा था। भारत ने पिछले सप्ताह करतारपुर गलियारे को बनाये जाने की मंजूरी दी थी। इसके बन जाने से
भारत में रहने वाले सिख गुरुद्वारा दरबार साहिब के दर्शन करने जा सकेंगे। इसके लिए कोई वीजा नहीं लगेगा।

पाकिस्तान भारतीय सीमा से गुरुद्वारा दरबार साहिब तक का गलियारा बनायेगा जबकि गुरदासपुर जिले के डेराबाबा नानक तक का गलियारे का निर्माण भारत करेगा।

करतारपुर नारोवाल जिले में रावी नदी के पास है। यह गुरुद्वारा लाहौर से 120 किलोमीटर दूर और भारत की सीमा से करीब 3.4 किलोमीटर पर स्थित है।  इस गुरुद्वारे का निर्माण
महाराजा पटियाला सरदार भूपिंदर सिंह ने 1921 से 1929 के बीच कराया था।

 

वार्ता
करतारपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment