फेसबुक मैसेंजर दुनियाभर में क्रैश

Last Updated 20 Nov 2018 11:26:10 AM IST

अमेरिका और यूरोप के कई फेसबुक उपयोगकर्ताओं ने मंगलवार को मैसेंजर के काम नहीं करने की शिकायत की।


फेसबुक मैसेंजर दुनियाभर में क्रैश (फाइल फोटो)

डिजिटल वर्ल्ड में हुई रुकावटों को देखने वाले एक पोर्टल 'डाउनडिटेक्टर डॉट कॉम' के अनुसार, मंगलवार को हजारों की संख्या में फेसबुक मैसेंजर अपने मैसेज नही देख पा रहे थे, लॉग इन नहीं कर पा रहे थे और सर्वर से कनेक्ट नहीं कर पा रहे थे।

यह रुकावट आधीरात के बाद शुरू हुई और कुछ घंटों तक रहीं लेकिन बाद में सेवा बहाल हो गई।

फेसबुक ने फिलहाल इस रुकावट का कारण नहीं बताया है।



फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, "फेसबुक आमतौर पर विश्वसनीय है, लेकिन हाल ही में कुछ ज्यादा ही रुकावटें हुईं हैं। इसमें अकेले सितंबर में ही चार बार रुकावट आई थी।"

यह समस्या फेसबुक द्वारा मैसेंजर को अपडेट करने के अगले दिन ही आ गई है। अपडेटेड मैसेंजर के अनुसार, मैसेज को सेंड करने के 10 मिनट के अंदर चैट थ्रैड्स से डिलीट किया जा सकता है। फेसबुक मैसेंजर के 1.3 अरब से अधिक यूजर्स हैं।
 

 

आईएएनएस
सैन फ्रांसिस्को


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment